रायपुर, 20 जुलाई (आईएएनएस)। मणिपुर की हिंसक घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गहरा आक्रोश जाहिर किया गया है। अपनी प्रतिक्रिया के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य का नाम लिए जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हमला बोलते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ को बदनाम मत कीजिए प्रधानमंत्री।
राजधानी रायपुर में पत्रकारों ने प्रधानमंत्री मोदी के उस वक्तव्य की चर्चा की, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने मणिपुर की घटना पर आक्रोश जाहिर किया और राजस्थान व छत्तीसगढ़ का भी उल्लेख किया।
जिस पर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि मणिपुर की घटना से ध्यान भटकाने की कोशिश की जा रही है और जो प्रदेश शांत है, उसको उसके साथ जोड़ना यह कौन सी तुलना हुई और आप अभी भी मणिपुर की घटना को छुपाना चाहते हैं, राजस्थान और छत्तीसगढ़ का नाम जोड़कर। पहले राजस्थान, छत्तीसगढ़ का नाम लेते हैं और उसके बाद मणिपुर का। एक तो पहली बार मीडिया के सामने आए… आए और झूठ बोलकर गए।
भूपेश बघेल का कहना है कि छत्तीसगढ़ और राजस्थान का नाम लेकर अभी भी मणिपुर की घटना को आप छुपाना चाह रहे हैं। जुमलेबाज़ी बंद कीजिए प्रधानमंत्री जी। छत्तीसगढ़ को बदनाम मत कीजिए। आपकी जो जिम्मेदारी है उसका निर्वहन कीजिए।
–आईएएनएस
एसएनपी/एबीएम