रायपुर, 13 सितंबर (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली और यहां से चलने वाली कई ट्रेन के रद्द किए जाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने प्रदेशव्यापी आंदोलन किया। कई स्थानों पर गाड़ियों को रोककर विरोध दर्ज कराया।
कांग्रेस ने मोदी सरकार पर यात्री ट्रेनों को रद्द करने, लेटलतीफी, सुविधाओं को घटाने का आरोप लगाया और सभी जिलों में ‘रेल रोको आंदोलन’ किया।
कांग्रेस ने रेल मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा गया कि पिछले तीन वर्ष से देश की रेल सुविधाएं पूरी तरह बर्बाद हो चुकी हैं। यात्री ट्रेनों को बिना कारण बताए रद्द कर दिए जाने का फरमान जारी कर दिया जाता है।
छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली सैकड़ों यात्री ट्रेनों को महीनों तक रद्द किया गया है। इससे योजना बनाकर रिजर्वेशन करवाने वाले यात्री परेशान होते हैं।
त्योहारों, छुट्टियों, शादी-ब्याह के सीजन में ट्रेनों को रद्द कर दिया जाता है। जबकि, उन्हीं ट्रैकों पर यात्री ट्रेनों से 50 गुना अधिक क्षमता वाले गुड्स ट्रेन चलाए जाते हैं।
छत्तीसगढ़ से निकलने वाले कोयले को दूसरे प्रदेश में भेजने के लिए भी यात्री सुविधाओं को बाधित किया गया। कांग्रेस की मांग है कि केंद्र सरकार यात्री ट्रेनों को नियमित चलाने की व्यवस्था सुनिश्चित करे और यात्री सुविधाओं समेत रियायतों को बहाल करे।
–आईएएनएस
एसएनपी