रायपुर, 18 फरवरी ( आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ में नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाने के साथ इन क्षेत्रों की तस्वीर बदलने की नई सरकार ने कोशिशें तेज कर दी हैं। नक्सल प्रभावित इलाकों में सूुरक्षा के इंतजाम किए जाने के साथ विकास को गति देने की योजना पर भी काम किया जा रहा है।
राज्य के कई इलाके नक्सल प्रभावित माने जाते हैं, जहां सुरक्षा के साथ विकास और आर्थिक गतिविधियों में गति लाने की दिशा में सरकार ने कदम तेजी से बढ़ाना शुरु कर दिए हैं। इसी क्रम में राज्य के माओवादी आतंक प्रभावित क्षेत्रों के गांवों के लिए ‘नियद नेल्लानार योजना’ यानी ‘आपका अच्छा गांव योजना’ शुरू की जाने वाली है। प्रस्तावित ‘नियद नेल्लानार योजना’ के तहत माओवादी आतंक प्रभावित क्षेत्रों में 14 नए कैंप शुरू किए जाने वाले हैं। इन कैंपों की पांच किलोमीटर की परिधि के गांवों में 25 से अधिक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
साथ ही, इन गांवों के ग्रामीणों को शासन की 32 व्यक्तिमूलक योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। नए कैम्प पुलिस का ही नहीं, विकास का भी कैम्प होगा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नियद नेल्लानार योजना के संबंध में कहा कि इन गांवों के तेजी से आर्थिक विकास के लिए यह योजना तैयार की गई है। इन गांवों की मूलभूत आवश्यकता की दृष्टि से अधोसंरचना विकास एवं परिवारों के सम्यक विकास के लिए कार्रवाई की जाएगी। पूर्व मंत्री व विधायक कवासी लखमा का कहना है कि इस योजना से बस्तर के आदिवासियों को लाभ मिलेगा। कुछ जगहों पर सड़क और गांव का विकास नहीं हुआ है, इस योजना में उस ओर भी ध्यान दिया जाएगा।
–आईएएनएस
एसएनपी/एसजीके