रायपुर, 22 दिसंबर (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल का शुक्रवार को विस्तार हो गया। राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन ने नौ मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल हरिचंदन ने बृजमोहन अग्रवाल, राम विचार नेताम, दयाल दास बघेल, केदार कश्यप ,लखन लाल देवांगन, श्याम बिहारी जायसवाल, ओ पी चैधरी, लक्ष्मी राजवाड़े और टंक राम वर्मा को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इस शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उप-मुख्यमंत्री अरुण साव व विजय शर्मा के अलावा विधानसभाध्यक्ष डा रमन सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल सहित भाजपा के तमाम बड़े नेता और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
–आईएएनएस
एसएनपी/एसकेपी