रायपुर, 6 मई (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेता राधिका खेड़ा के इस्तीफे के बाद शुरू हुआ सियासी बवाल थम नहीं रहा है। अब बीजेपी के वरिष्ठ नेता व विधायक अजय चंद्राकर ने राधिका खेड़ा के इस्तीफे को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है।
उन्होंने कहा, “राधिका खेड़ा को कांग्रेस से न्याय नहीं मिला। उन्हें अपमानित किया गया। उनके अपमान से छत्तीसगढ़ का सिर शर्म से झुक गया है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। कांग्रेसियों ने उनका अपमान किया, इसलिए भाजपा अब आगे आ रही है। बीजेपी में हर राष्ट्रवादियों का स्वागत है, जो कोई भी राष्ट्र से प्रेम करता है, उसका बीजेपी में स्वागत है।“
उन्होंने आगे कहा, “महिलाओं को अपमानित करना कांग्रेस का काम है और कांग्रेस द्वारा राधिका खेड़ा का अपमान किए जाने की वजह से छत्तीसगढ़ का सिर शर्म से झुक गया है कि हमारे प्रदेश में महिलाओं के साथ ऐसा व्यवहार किया जाता है।“
राधिका खेड़ा ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के साथ ही पार्टी पर कई गंभीर आरोप लगाए।
चंद्रकर ने कहा, “पहले वो सिर्फ सुनती थीं कि कांग्रेस एक सनातन विरोधी पार्टी है, उन्हें विश्वास नहीं होता था, लेकिन आज उन्होंने देख भी लिया। जब बीते दिनों वो अयोध्या रामलला के दर्शन करने के बाद उन्होंने अपने घर के बाहर भगवा झंडा लगाया था, तो किस तरह पार्टी ने उन्हें परेशान किया, जिसके बाद उन्होंने इस्तीफा देने का फैसला किया।“
राधिका ने आगे कहा, “उनके साथ कांग्रेस के एक नेता ने बदतमीजी तक की, जिसकी शिकायत उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेताओं से की, लेकिन किसी ने भी उनकी शिकायत सुनना गवारा नहीं समझा। इसके विपरीत उन्हें छत्तीसगढ़ छोड़ देने का सुझाव दिया गया।“
–आईएएनएस
एसएचके/एसकेपी