रायपुर, 2 मार्च (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी तीन मार्च को बजट पेश करेंगे। इससे पहले लोगों ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान बताया कि उन्हें बजट में सरकार से क्या-क्या उम्मीदें हैं।
आईएएनएस से बातचीत के दौरान अदल कुमार सिंह ने बताया कि बजट मध्यवर्गीय परिवार के लिए होना चाहिए, ताकि वे अपना जीवन सही से व्यतीत कर सकें। हर चीज पर जीएसटी लगता है। लोगों को कोई भी चीज खाने से पहले सोचना पड़ता है, कहीं जाने से पहले सोचना पड़ता है। बहुत सारी चीजें हैं, जिस पर सरकार को विचार करना चाहिए। हमारे राज्य के मुकाबले अन्य राज्यों में बहुत अच्छी सुविधाएं हैं। शिक्षा पर ध्यान दिया जाना चाहिए।
छात्र रुद्रभान साहू ने बताया कि बजट से हमें उम्मीद है कि शिक्षा-स्वास्थ्य पर और ज्यादा बल दिया जाए। खासकर प्राथमिक शिक्षा पर ज्यादा बल देने की जरूरत है। रोजगार को लेकर साहू ने कहा कि स्टार्टअप कल्चर को ज्यादा से ज्यादा प्रमोट किया जाना चाहिए। हम चाहते हैं कि युवाओं को लोन दिया जाए। साहू ने आगे कहा कि सरकारी नौकरियों में संख्या सीमित हैं, ये बात किसी से छिपी नहीं है। यदि स्टार्टअप कल्चर प्रमोट होता है तो निश्चित ही युवाओं को फायदा होगा।
वहीं, एक अन्य युवा ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान बजट को लेकर कहा है कि मैं सरकार से गुजारिश करता हूं कि ज्यादा से ज्यादा रोजगार दें। लोगों को रोजगार मिलेगा तो कोई भूखा-प्यासा नहीं मरेगा। बेवजह इधर-उधर घूमता हुआ भी कोई नजर नहीं आएगा। मैं सरकार से गुजारिश करता हूं कि ज्यादा से ज्यादा सरकारी नौकरियां निकाली जाएं।
एक और युवा ने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बनी है। हमने भाजपा को वोट दिया है। हम चाहते हैं कि सरकार गरीब लोगों की भी सुने।
–आईएएनएस
एफजेड/सीबीटी