रांची, 17 मार्च (आईएएनएस)। रांची जिले के सिल्ली पॉलिटेक्निक कॉलेज की 17 वर्षीया छात्रा का यौन शोषण करने और उसका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने छात्रा से लाखों रुपए मूल्य के जेवरात ठग लिए। पुलिस ने इस इस मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद आरोपी शिवम कुमार को बोकारो जिले के जैनामोड़ से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है।
आरोपी भी पीड़ित छात्रा के साथ पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ाई करता था। पीड़िता की ओर से पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार शिवम कुमार ने उससे नजदीकी बढ़ाई और इसके बाद झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। उसने इसका वीडियो भी बना लिया और इसे वायरल करने की धमकी देने लगा। पीड़िता ने उससे रहम की गुहार की तो वह उससे पैसे की मांग करने लगा। इस दौरान वह लगातार उसका यौन शोषण भी करता रहा। भय के मारे छात्रा ने घर से लगभग 12 लाख रुपए के जेवरात लाकर आरोपी को दे दिए।
इसके कुछ दिनों बाद एक बार उसने धमकी और ब्लैकमेलिंग का सिलसिला शुरू कर दिया। वह छात्रा से और पैसे की मांग करने लगा। उसने वीडियो क्लिप्स को इंटरनेट मीडिया पर भी डालने की धमकी दी। परेशान होकर छात्रा ने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद सिल्ली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी। आरोपी छात्र के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत दुष्कर्म की एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद पुलिस ने रविवार को उसे जैनामोड़ में छापेमारी कर गिरफ्तार किया।
–आईएएनएस
एसएनसी/सीबीटी