जबलपुर. गुरुकुल स्कूल के छात्रों के बीच मारपीट बमबाजी हुई. धनवंतरी नगर चौकी में एफआईआर दर्ज की गई. बताया जाता है कि गुरुकुल स्कूल के 11 वीं और 12 वीं में पढऩे वाले छात्रों के बीच विवाद हुआ इसे बाद मारपीट हुई.
इसके बाद कुछ छात्रों ने विवाद के चलते बम फेंकने की वारदात को अंजाम दिया. विवाद नाबालिग छात्रों के बीच हुआ था जिसके बाद मारपीट हुई.
पीयूष करोसिया छात्र ने अपने साथी दशरथ वाल्मीकि और एक अन्य नाबालिग छात्र के साथ मिलकर पीएनटी कॉलोनी निवासी नीलेश राय के घर और कमेटी हॉल के पास बम फेंके. वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई. पुलिस का कहना है बमबाजी नहीं हुई पटाखे फोड़े गए थे. मामला दर्ज किया गया है.