जबलपुर. नए साल का जश्न मनाने विद्यार्थियों की छुट्टियों को लेकर अब भी असमंजस की स्थिति हैं. कुछ मिशनरी सीबीएसई स्कूलों में जहां विद्यार्थियों की छुट्टियां 25 दिसंबर से शुरु हो गई थीं वहीं कुछ सीबीएसई स्कूलों में 6 दिन की छुट्टियों की घोषणा की गई हैं वहीं कुछ सीबीएसई और एमपी बोर्ड के स्कूलों में 30 और 31 दिसंबर के बाद 5 जनवरी तक छुट्टियों की घोषणा की गई हैं, जिसके बाद 6 जनवरी से स्कूल खुलेंगे.
छुट्टियों में एकरूपता न होनें के चलते कुछ घरों के विद्यार्थी न तो एक साथ छुट्टी का आनंद ले पा रहे हैं, न तो नए साल का जश्न मनाने परिजनों के साथ बाहर जा पा रहे हैं. विद्यार्थियों के साथ अभिभावकों का भी कहना हैं कि कम से कम छुट्टियों में स्कूली विद्यार्थियों की छुट्टियों में तो एकरूपता होनी चाहिए ताकि वे नव वर्ष या फिर त्यौहारों का आनंद इत्मीनान से ले सकें.
बताते हैं कि कुछ स्कूलों में पढऩे वाले छात्र-छात्राओं को नए साल के स्वागत में जश्न मनाने के लिए छुट्टियां मिल गई हैं. एमपी बोर्ड में पढऩे वाले छात्रों की स्कूल 30 दिसंबर के बाद 6 जनवरी को लगेंगे. आईसीएसई में 10 और सीबीएसई स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 9 दिनों का होगा. मध्य के स्कूलों में पढऩे वाले छात्र-छात्राओं को नए साल के स्वागत में जश्न मनाने के लिए छुट्टियां मिल गई हैं. प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में शीतकालीन छुट्टी की घोषणा कर दी गई है.
गौरतलब है कि राज्य सरकार के कोर्स वाले सरकारी और प्राइवेट स्कूलों तथा केंद्र सरकार के सीबीएसई, आईसीएसई कोर्स वाले स्कूलों में अलग-अलग अवकाश अवधि की घोषणा की गई है. प्रदेश के केंद्रीय स्कूलों में जहां 9 और 10 दिन की छुट्टी रहेगी वहीं राज्य सरकार के स्कूलों में केवल 5 दिन की छुट्टी दी गई है. हालांकि रविवार पड़ जाने के कारण राज्य सरकार के स्कूली बच्चों का शीतकालीन अवकाश भी एक दिन और बढ़ गया है. स्कूली बच्चों को ऐसे में 6 दिन की लगातार छुट्टी मिल रही है.
एमपी बोर्ड की सबसे कम छुट्टी
मध्य में संचालित होने वाले बोर्ड के अगल-अलग तारिखों में छुट्टी रहेगी. सबसे कम एम बोर्ड की छुट्टी रहेगी. प्रदेश में आईसीएसई से संबद्ध केंद्रीय व अन्य विद्यालयों में 10 दिन का शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है. जबकि सीबीएसई स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 9 दिनों का होगा. मध्यप्रदेश सरकार से संबद्ध सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 5 दिनों का शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है. हालांकि अगले दिन रविवार होने से बच्चों को 6 दिन की लगातार छुट्टी मिलेगी.
सीबीएसई और आईसीएसई स्कूलों की छुट्टी शुरू
सीबीएसई और आईसीएसई स्कूलों में मंगलवार से शीतकालीन अवकाश शुरु हो गया. आईसीएसई से संबद्ध स्कूलों में 24 दिसंबर 2024 से 2 जनवरी 2025 छुट्टी रहेगी. इस प्रकार 3 जनवरी से स्कूल खुलेंगे. एमपी के सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों में 24 दिसंबर से 1 जनवरी 2025 तक का यानि 9 दिनों का शीतकालीन अवकाश रहेगा. अब 2 जनवरी 2025 को ये स्कूल खुलेंगे. मध्यप्रदेश के स्थानीय कोर्स के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 31 दिसंबर से 4 जनवरी 2025 तक का यानि 5 दिनों का शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है. हालांकि 5 जनवरी को रविवार है इसलिए एक दिन का अवकाश बढ़ गया है. ऐसे में एमपी के सरकारी और प्राइवेट स्कूल 6 जनवरी 2025 से लगेंगे.