सतना, देशबनधु। हावड़ा-मुंबई रेलवे मार्ग पर बांसा पहाड़ स्टेशन के पास जंगल में लगी आग रेलवे ट्रैक तक पहुंच गई। इस कारण दो एक्सप्रेस ट्रेनों को रोकना पड़ा। रविवार को सतना-मानिकपुर खंड के बांसा पहाड़ स्टेशन के पास सुबह से जंगल में आग लगी हुई थी।
दोपहर एक बजे तक ये आग पेड़ों की सूखी पत्तियों के कारण रेलवे ट्रैक तक पहुंच गई।दो एक्सप्रेस ट्रेनों को रोकना पड़ा। गैंगमैनों ने तुरंत रेलवे अधिकारियों को इसकी सूचना दी। मझगवां से आरपीएफ के चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। सुरक्षा के लिए एलटीटी से पटना जा रही जनता एक्सप्रेस को बांसा पहाड़ स्टेशन पर रोका गया। इसके पीछे चल रही गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस को भी रोकना पड़ा।
आग को बुझाया
दोनों ट्रेनों को करीब 10-10 मिनट तक स्टेशन पर रोका गया। गैंगमैनों ने ट्रैक के किनारे लगी आग को बुझाया। इसके बाद ही ट्रेनों का परिचालन दोबारा शुरू किया गया।