जबलपुर. बरेला थानान्तर्गत देवरी महगवां के जंगलों में जुआ फड़ सजी हुई थी. पुलिस द्वारा दबिश देने पर जुआडी अपने वाहन छोड़कर फरार हो गये. पुलिस ने एक तवेरा सहित चार दो पहिया वाहन जब्त किये है.
बरेला पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रभारी पुलिस अधीक्षक आनंद कलादगी को सूचना प्राप्त हुई थी कि देवरी महगवां स्थित जंगल में रोहित सोनकर जुआ खिला रहा है. सूचना पर बरेला थाना प्रभारी विजय कुमार विश्वकर्मा ने हमराह स्टाफ के जंगल में दबिश दी. पुलिस टीम को देखकर जुआडी जंगल में अंदर भाग गये.
पुलिस ने जुए फड़ से 1500 रूपये नगद एवं ताश के 52 पत्ते तथा मौके पर खड़ी हीरो होण्डा सीडी 100 मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 20 केसी 7712 , मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 20 एन वाय 5379 एच एफ डीलक्स, एक्सेस क्रमांक एमपी 20 एस पी 7953, मोटर सायकल याम्हा एफ जेड क्रमांक एमपी 20 एन यू 1558, फोर व्हीलर टवेरा कार एमपी 20 एच ए 8121 को जब्त किया.
पुलिस ने फड़बाज रोहित सोनकर निवासी ग्राम पूरवा के द्वारा जुआ खिलवाया पाया जाने पर धारा 13 जुआ एक्ट एवं 49 बीएनएस के तहत कार्यवाही करते हुये फड़बाज रोहित सोनकर एवं अन्य जुआरियों की तलाश पतासाजी जारी है.