दिल्ली, 4 जून (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव की मतगणना के बीच दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव का बयान सामने आया है। वो कांग्रेस की जीत को लेकर आश्वस्त नजर आए। उन्होंने इंडिया गठबंधन की जीत का भी दावा किया।
आईएएनएस से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, “इस लोकसभा चुनाव में लोगों का प्यार और आशीर्वाद कांग्रेस पार्टी को मिल रहा है। लोगों ने भरपूर आशीर्वाद कांग्रेस और इंडिया गठबंधन को दिया है। कल तक जिस तरह से लोकतंत्र को दबाने की कोशिश की जा रही थी, लोकतंत्र को कुचलने का प्रयास किया जा रहा था, आज उसका जवाब जनता दे रही है और यह जवाब मौजूदा रुझानों से साफ पता चल रहा है। लोगों ने कांग्रेस को अपना प्यार और आशीर्वाद दिया है। हम एक मजबूत सरकार बनाने जा रहे हैं।“
इसके अलावा, उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर भी अपनी बात रखी।
उन्होंने कहा, “हम दिल्ली में भी 5-6 सीटों पर जीत का परचम लहराने जा रहे हैं। हमने यहां अच्छा चुनाव लड़ा है। इंडिया गठबंधन के तहत दोनों पार्टियों ने मिलकर एक मजबूत कैंपेन तैयार किया था, जो कि मौजूदा रुझानों से साफ हो रहा है। दिल्ली की जनता का प्यार और आशीर्वाद कांग्रेस पार्टी के साथ है।“
इसके अलावा, देवेंद्र यादव ने पंजाब में कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर भी अपनी बात रखी।
उन्होंने कहा, “पंजाब में भी हम कम से कम 10 लोकसभा सीटों पर जीत का परचम लहराने जा रहे हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि इंडिया गठबंधन को वहां 13 सीटें मिलने जा रही हैं।“
–आईएएनएस
एसएचके/एसकेपी