सतना, देशबन्धु। जिला कांग्रेस कमेटी ने शनिवार को जिला कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। काफी संख्या में पहुंचे कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार के मंत्री प्रहलाद पटेल से स्तीफे की मांग की।
ज्ञात हो कि विगत दिनों भाजपा सरकार के मंत्री प्रहलाद पटेल ने एक जनसभा के दौरान कहा था कि लोगों की सरकार से भीख मांगने की आदत पड़ गई है जब कोई नेता आता है उस नेता को टोकरी भर कागज पकड़ा देते हैं और मंच पर माला पहनाकर पत्र थमा दिए जाते हैं। इस बयान के बाद कांग्रेस ने हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार के मंत्री का जनता जनार्दन के लिए यह शब्द बेहद ही निंदनीय है।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिलीप मिश्रा ने कहा है कि जनता जनार्दन को भिखारी कहना बेहद ही आपत्तिजनक है। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मकसूद अहमद ने कहा है कि जनता का अपमान मंत्री एवं भाजपा को भारी पड़ेगा । आने वाले समय में प्रदेश की जनता भारतीय जनता पाटीज़् को सबक सिखाएगी।
इस दौरान मुख्यरूप से रामशंकर पयासी, रश्मि सिंह पटेल, बरमेन्द सिंह, गीता सिंह, उर्मिला त्रिपाठ, रामभुवन शर्मा, लल्लू लाल सतनामी, रामकुमार तिवारी, युवराज सिंह, विनोद द्विवेदी, ध्रुव त्रिपाठी, महिपाल शुक्ला, संतोष पाण्डेय, आदित्य सिंह, उमेश गौतम, रामनरेश तिवारी, कल्पेश शाह, संतोष चतुर्वेदी, महिपत शुक्ला, बी एल यादव, निराला पटेल, राममणि शुक्ला, सुरेंद्र चौधरी, मुबारक अली, नलिनेंद्र मिश्रा, रितेश त्रिपाठी, सत्येंद्र निगम, राजेंद्र गर्ग, पीयूष शर्मा, रामकुमार तिवारी, संजू यादव, पद्ममधर सिंह, यशवंत सिंह तिवारी, संजय सिंह, शिवाजल सिंह, राजीव सिंह सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।