नोम पेन्ह, 2 अगस्त (आईएएनएस)। कंबोडिया के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन समिति (एनसीडीएम) के प्रवक्ता ने कहा कि 2023 के पहले सात महीनों में कंबोडिया में बज्रपात, आग और तूफान ने 90 लोगों की जान ले ली।
एनसीडीएम के प्रवक्ता सोथ किम कोल्मोनी ने मंगलवार को समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया, “इस साल जनवरी से जुलाई तक बिजली गिरने से 59 लोग, आग लगने से 23 और तूफान से आठ लोग मारे गए।”
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि मौतों के अलावा, बज्रपात, आग और तूफान से 217 अन्य लोग घायल हो गए, उन्होंने कहा कि बिजली गिरने से 87 मवेशियों की भी मौत हो गई।
उन्होंने कहा, “बिजली गिरने के खतरों से बचने के लिए खासकर ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को तूफान या बारिश होने पर घरों या आश्रयों में रहना चाहिए।”
अधिकारी के मुताबिक, दक्षिण पूर्व एशियाई देश में मई से अक्टूबर तक बारिश के मौसम के दौरान अक्सर आकाशीय बिजली गिरती है और तूफान आते हैं।
–आईएएनएस
एसकेपी