शहडोल, देशबन्धु. शहडोल संभाग में आगामी जनवरी 2025 में रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव प्रस्तावित है. इसमें मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इन्वेस्टरों और उद्योगपतियों के साथ चर्चा करेंगे.
जनवरी 2025 में आयोजित होने वाली रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव को देखते हुए शहडोल संभाग की कमिश्नर श्रीमती सुरभि गुप्ता ने गुरुवार को कमिश्नर कार्यालय शहडोल के अमरकंटक सभाकक्ष में बैठक ली और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.
कमिश्नर श्रीमती सुरभि गुप्ता ने कहा कि शहडोल संभाग में औद्योगिक विकास एवं रोजगार की अपार संभावना है. शहडोल संभाग में प्राकृतिक संसाधनों की कोई कमी नहीं हैं.
यहां खनिज, वन संपदा, कृषि, उद्यानिकी, डेयरी, आयुर्वेदिक उत्पादों की अच्छी संभावनाएं है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस हेतु शहडोल संभाग के उद्यमियों एवं इन्वेस्टरों की सूची तैयार कर उन्हें ज्यादा से ज्यादा संख्या में रीजनल इंडस्ट्रीअल कॉन्क्लेव में आमंत्रित करने हेतु कार्य योजना बनाएं.
बैठक में कलेक्टर शहडोल डॉ केदार सिंह, पुलिस अधीक्षक शहडोल राम जी श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर उमरिया शिवगोविंद सिंह मरकाम, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर अरविंद शाह, कार्यकारी संचालक एमपीआईडीसी यू.के तिवारी, सहित कृषि विभाग, खनिज विभाग, उद्यानिकी, सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं विभिन्न उद्योगों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.