मुंबई, 24 फरवरी (आईएएनएस)। भारत में जनवरी में 26 प्रतिशत से अधिक म्यूचुअल फंड्स ने अपने बेंचमार्क से अच्छा प्रदर्शन किया है, यह जानकारी सोमवार को जारी एक रिपोर्ट में दी गई।
रिपोर्ट में 291 ओपन-एंडेड इक्विटी म्यूचुअल फंड का एनालिसिस किया गया है और पाया गया है कि जनवरी में 76 इक्विटी म्यूचुअल फंड अपने बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन करने में कामयाब रहे हैं।
पीएल (प्रभुदास लीलाधर) वेल्थ मैनेजमेंट की रिपोर्ट में कहा गया कि जनवरी में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स (सेक्टोरल/थीमैटिक फंड्स को हटाकर) का एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) 24,85,844 करोड़ रुपये रहा है।
हालांकि, दिसंबर 2024 के मुकाबले एयूएम में 3.83 प्रतिशत की गिरावट हुई है, जब यह 25,84,851 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था। इस दौरान 60.82 प्रतिशत इक्विटी म्यूचुअल फंड्स ने आउटपरफॉर्म किया था।
स्मॉल कैप फंड सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली श्रेणी के रूप में उभरा है और 86.21 प्रतिशत स्कीमों ने अपने बेंचमार्क निफ्टी स्मॉलकैप 250 टीआरआई से बेहतर रिटर्न दिया है।
इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम (ईएलएसएस) और फोकस्ड फंड्स श्रेणी की क्रमश: 31.71 प्रतिशत और 28.57 प्रतिशत स्कीमों ने अपने बेंचमार्क से अच्छा प्रदर्शन किया है।
दूसरी तरफ, लार्जकैप फंड्स का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है और कोई भी फंड अपने बेंचमार्क निफ्टी 50 टीआरआई से अधिक रिटर्न नहीं दे सका है।
अन्य फंड्स श्रेणी जैसे फ्लैक्सी कैप और मिडकैप फंड्स का प्रदर्शन भी सामान्य रहा है। जनवरी में इन दोनों कैटेगरी के क्रमश: 23.08 प्रतिशत और 17.24 प्रतिशत फंड्स ने अपने बेंचमार्क से अच्छा प्रदर्शन किया।
पीएल वेल्थ मैनेजमेंट की रिपोर्ट में कहा गया है, “निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने एसआईपी निवेश पर टिके रहें और लंबी अवधि पर ध्यान केंद्रित रखें।”
भारतीय शेयर बाजार में उठापटक के बीच भी एसआईपी निवेश मजबूत बना हुआ है और जनवरी में यह 26,400 करोड़ रुपये पर था।
–आईएएनएस
एबीएस/