जबलपुर. जनशताब्दी एक्सप्रेस में सवार यात्रियों में उस वक्त हड़कंप का माहौल निर्मित हो गया जब एक यात्री की नजर एक सीट पर कुंडली जमाए बैठे सांप पर पड़ी. आनन-फानन मेंं यात्री ने दूसरे यात्रियों को खबर दी और कुछ ही देर में पूरा डिब्बा घायल हो गया. भोपाल हबीबगंज (रानी कमलापति) स्टेशन से चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस रात करीब 11.30 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचती है.
इससे पहले ट्रेन नरसिंहपुर के पास एक यात्री ने एसी कोर्ट सी-वन में सीट के ऊपर बने लगेज की रैक पर सांप बैठा देखा तो घबरा गया. इसके बाद अन्य यात्रियों की नजर पड़ी तो अफरातफरी व भगदड़ मच गई. सभी यात्री उठाकर दूसरी ओर चले गए. एसी कोर्ट में सांप मिलने की खबर के बाद रेलवे कर्मचारियों ने ट्रेन के इस कोच को लॉक कर सभी यात्रियों को दूसरे कोच में शिफ्ट कर दिया.
इसके बाद जैसे ही ट्रेन जबलपुर पहुंची तो वहां पहले मौजूद सर्प विशेषज्ञ ने सांप का पकड़ा और यात्रियों को वापस कोच में शिफ्ट कर दिया गया. इस संबंध में रेलवे के अधिकारियों ने माना कि इस तरह की घटनाएं बढ़ी है, रेलवे भी इस बात की जांच कर रहा है कि कहीं जानबूझकर तो इस तरह की हरकत तो नहीं की जा रही है.
कोच की सफाई करने वाले कर्मचारियों को भी निर्देश दिए हैं कि सफाई के दौरान कोच में खास तरह से ध्यान दिया जाए. इससे पहले भी ट्रेनों में जहरीले सर्प निकलने के मामले सामने आए हैं.