पन्ना. ग्राम पंचायत कल्दा में मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत शिविर लगाया गया जिसमें मुख्य रूप से जनपद उपाध्यक्ष सुखदेव सिंह सरपंच शिवकुमार सेन नोडल अधिकारी के रूप में इंजीनियर रवि त्रिपाठी उपस्थित रहे तथा सचिव अनिल सक्सेना रोजगार सहायक ज्ञानेद्र चतुर्वेदी एवं हल्का पटवारी कल्दा सरमन प्रसाद कोदर भी उपस्थित रहें. जन कल्याण शिवर में लगभग 81 आवेदन आये थें जिनका निराकरण किया गया तथा कुछ आवेदन संबंधित विभाग को भेज दिये गये.