शहडोल, देशबन्धु. जिले में इन दिनों मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान चल रहा है. 11 दिसंबर से प्रारंभ हुआ यह अभियान 26 जनवरी 2025 तक जारी रहेगा. मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर के तहत जनपद पंचायत सोहागपुर अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री आर अंजलि के निर्देशन और सोहागपुर जनपद पंचायत के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी एमपी सिंह के नेतृत्व में हितग्राहियों का घर-घर सर्वे किया जा रहा है और शिविर लगाए जा रहे हैं.
जानकारी के अनुसार 18 दिसंबर को जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत अमरहा में मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर अंजलि ने स्थल पर जाकर निरीक्षण किया, ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनकी समस्याओं का निराकरण किया.
इसी तरह 19 दिसंबर को ग्राम पंचायत भमरहा और भानपुर में जनकल्याण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सोहागपुर एसडीएम अरविंद शाह ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किया. 20 दिसंबर को हरदी 32 और करुआ ताल में शिविर का आयोजन किया जाएगा. इन शिविरों में ग्राम पंचायत के सरपंच, पीसीओ, सचिव और ग्राम रोजगार सहायक भी उपस्थित रहते हैं. शिविर लगने से पूर्व संबंधित ग्राम पंचायत में मुनादी कराकर ग्रामीणों को जानकारी भी दी जा रही है.
जनपद पंचायत सोहागपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एम पी सिंह ने इस संबंध में बताया कि मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर के तहत शासन की 43 प्रकार की विभिन्न योजनाओं और 63 सेवाओं का निराकरण किया जा रहा है. इसमें पेंशन, आवास, संबल और मातृ वंदना योजना के साथ ही खसरा की नकल, आधार, जन्म प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र जैसी अनेकों सेवाएं शामिल हैं.
मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिंह ने यह भी बताया कि हितग्राहियों का घर-घर सर्वे करने के बाद शिकायतों का निराकरण किया जा रहा है और इन्हें प्रतिदिन सीएम हेल्पलाइन के पोर्टल में दर्ज भी किया जा रहा है.