भोपाल, 28 दिसंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में प्रशासनिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव होने वाला है। जबलपुर और ग्वालियर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू की जाने वाली है।
आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी में बताया गया है कि भोपाल और इंदौर के बाद अब जबलपुर और ग्वालियर में भी पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होगी। इसके लिए अधिसूचना भी जारी की जा चुकी है।
ज्ञात हो कि राज्य की राजधानी भोपाल के अलावा व्यापारिक नगरी इंदौर ऐसे शहर रहे हैं, जहां पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू है।
इन दोनों ही स्थान पर 21 नवंबर 2021 को कमिश्नर प्रणाली लागू की गई थी। अब दो और जिले इस व्यवस्था का हिस्सा बनने वाले हैं। इस तरह राज्य के चार ऐसे शहर हो जाएंगे, जहां पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू की गई है।
–आईएएनएस
एसएनपी/एबीएम