जबलपुर. जहर खाने के कारण युवक को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए शासकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया था. उपचार के दौरान युवक की मौत हो गयी. पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को विवेचना में लिया है.
घमापुर थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज जबलपुर से सूचना मिली कि विक्रम सिंह उर्फ विक्की ठाकुर उम्र 24 वर्ष को जहरीली वस्तु खाने के कारण भर्ती करवाया गया था.
उपचार के दौरान उपचार के शाम लगभग 6 बजे विक्रम सिंह उर्फ विक्की ठाकुर की मृत्यु हो गयी है. पुलिस ने सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. युवक ने किन कारणों से आत्महत्या की यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को विवेचना में लिया है.