जबलपुर/दमोह. तेदूखेड़ा थानांतर्गत जबलपुर-दमोह रोड पर रविवार को एक घंटे में तीन सड़क हादसों में 9 लोग घायल हो गए. हादसों की शुरुआत पहले एक पेड़ से बस फिर ट्रक के टकराने से हुई इसके बाद एक कंटेनर अनियंत्रित होकर पलट गया. तेंदूखेड़ा के पास आज एक घंटे के अंतराल में हुई तीन सड़क दुर्घटनाओं के बाद क्षेत्र के लोगों में सनसनी का माहौल रहा.
प्रत्यक्षदर्शियों एवं पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पहले एक यात्री बस व ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराए. वहीं एक कंटेनर भी पलट गया. इन तीनों हादसों में 9 लोगों को चोटें आई है, जिन्हे उपचार के लिए तेंदूखेड़ा स्थित स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया.
बताया गया है कि दमोह के हटा से यात्रियों को लेकर बस जबलपुर के लिए रवाना हुई. बस सुबह करीब साढ़े 11 बजे बम्होरी तिराहा की ओर बढ़ रही थी, इस दौरान अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकराकर खेत में घुस गई. दुर्घटना में बस के ड्राइवर सहित 9 लोगों के शरीर पर चोटें आई है. बस चालक का कहना हैं कि सामने से बोलेरो वाहन अचानक आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर खेत में घुस गई.
घटना के कुछ देर बाद ही खेरा गांव के समीप एक ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया, जिससे चालक को हल्की चोटें आई हैं. दोपहर करीब डेढ़ बजे 27 मील के समीप दमोह की ओर से आ रहा कंटेनर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे कंटेनर में सवार तीन लोगों को गंभीर चोटें आई. दुर्घटना की खबर मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे, जिन्होने घायलों को उपचार के लिए स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया.