जबलपुर. सूदखोर उधार में लिये गये पांच हजार रुपये का ब्याज 15 दिनों में एक हजार रुपये वसूलता था. ब्याज की रकम नहीं देने पर सूदखोर ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी. जिसके बाद पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ थाने में रिपेार्ट दर्ज करवाई.
ष्षहपुरा थाना प्रभारी जितेन्द्र पाटकर से प्राप्त जानकारी के अनुसार दीपक सिंह राजपूत उम्र 19 वर्ष निवासी थाना के पीछे शहपुरा टोल नाका पर काम करता हैं. उसने लगभग 2 माह पहले उसने मोहल्ले के मोगली उर्फ मुकेश सैनी से 5 हजार रुपये ब्याज पर उधार लिये थे. मोगली उर्फ मुकेश सेनी उससे 5 हजार रूपये का हर 10-15 दिन में एक हजार रुपये ब्याज लेता था.
इस तरह उसने 5 हजार रुपये के बदले ब्याज के 6 हजार रूपये से ज्यादा उसे दे चुका था. उसने मोगली उर्फ मुकेश सैनी केा अपने दोस्त संजू ठाकुर निवासी विराट कालोनी से उधार लेकर ब्याज के पैसे दिये है . उसने कुछ रुपये आन लाईन दिये थे.
सूदखोर रात लगभग 8-30 बजे उसे शारदा पटेल के घर के सामने मिला और उसे ब्याज के एक हजार रुपये मांगा तो उसने कहा कि मैने तुम्हे 5 हजार रुपये के बदले 6 हजार रुपये दे चुका हूूॅ अब और रुपये नहीं दे पाउंगा. इसी बात पर मोगली उर्फ मुकेश सेनी उसे गाली गलौज करते हुए बोला कि अगर मेरे पैसे नहीं दिये तो जान से खत्म कर दूंगा. रिपोर्ट पर धारा 296, 351(2) बीएनएस तथा 3, 4 म.प्र. ऋणियों का संरक्षण अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.