श्रीनगर, 16 जून (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के जामगुंड इलाके में शुक्रवार को आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की। भारतीय सुरक्षाबलों ने घुसपैठ के प्रयास को विफल करते हुए मुठभेड़ में पांच विदेशी आतंकियों को ढेर कर दिया।
सेना ने कहा कि हाल के दिनों में नियंत्रण रेखा के पार से आतंकवादियों की संभावित घुसपैठ के बारे में विभिन्न खुफिया एजेंसियों से खुफिया इनपुट प्राप्त हुए थे। जम्मू-कश्मीर पुलिस से 15 जून को जुमागुंड नार के साथ संभावित घुसपैठ का एक विशिष्ट खुफिया इनपुट प्राप्त हुआ था।
इसमें कहा गया है कि भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा 15/16 जून की रात को केरन सेक्टर में एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया था।
सेना ने कहा कि 16 जून को करीब आधी रात को भारी हथियारों से लैस पांच आतंकवादी एलओसी पार करते देखे गए। प्रतिकूल मौसम व इलाके की स्थिति के बावजूद बाड़ के पास घात लगाकर हमला करने फिराक में बैठे आतंकियों को टीमों ने घेर लिया।
इस दौरान हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने पांच घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों को मार गिराया। ऑपरेशन पूरी रात जारी रहा और सुबह के समय क्षेत्र की तलाशी ली गई।
सेना ने कहा कि आतंकवादियों और उनके संगठन से जुड़े लोगों की पहचान की जा रही है। इस बीच, 5 एके सीरीज राइफलें, 14 ग्रेनेड, 500 एके राउंड, नाइट विजन गूगल और अन्य भारी मात्रा में युद्ध जैसी सामग्री बरामद की गई।
सेना ने कहा कि यह सफल खुफिया-आधारित ऑपरेशन भारतीय सेना और राज्य पुलिस के बीच घनिष्ठ तालमेल का एक और उदाहरण है। आगे कहा कि सुरक्षाबल कश्मीर में शांति और सद्भाव को बाधित करने के लिए शत्रुतापूर्ण तत्वों के नापाक मंसूबों को विफल करने के लिए ²ढ़ हैं।
–आईएएनएस
एफजेड/एकेजे