श्रीनगर, 6 अप्रैल (आईएएनएस)। प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े एक आतंकवादी सहयोगी को मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा से गिरफ्तार किया गया और उसके कब्जे से विस्फोटक और गोला-बारूद बरामद किया गया।
पुलिस ने कहा कि बांदीपोरा के एलूसा इलाके में आतंकवादियों की आवाजाही के संबंध में विशेष सूचना पर पुलिस, असम राइफल्स और सीआरपीएफ द्वारा संयुक्त रूप से कैनाल रोड एलूसा के पास विशेष जांच चौकी स्थापित की गई थी।
पुलिस ने कहा, जांच के दौरान प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा से जुड़े एक आतंकवादी सहयोगी को पकड़ा गया। उसकी पहचान एलूसा बांदीपोरा निवासी अब्दुल रशीद के बेटे जमशेद अहमद भट के रूप में हुई है।
उसके कब्जे से एक चीनी ग्रेनेड और 12 जिंदा एके-47 राउंड बरामद किए गए। मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
–आईएएनएस
केसी/एएनएम