नई दिल्ली, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा 1,30,000 करोड़ रुपये के विकास कार्य किए जा रहे हैं और 2014 से इस क्षेत्र में लगभग 500 किलोमीटर सड़क नेटवर्क पूरा किया जा चुका है, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को इसकी जानकार दी।
गडकरी ने कहा कि कटरा में स्थापित किया जाने वाला इंटर मोडल स्टेशन (आईएमएस) वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले तीर्थयात्रियों के यात्रा अनुभव को बेहतर बनाने के लिए बनाई गई विश्व स्तरीय परियोजना होगी।
मंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 45,000 करोड़ रुपये की लागत से 41 सुरंगों का निर्माण किया जा रहा है, इसके अलावा 5,000 करोड़ रुपये के 18 रोपवे का निर्माण किया जा रहा है। गडकरी ने बताया कि जम्मू और श्रीनगर के बीच यात्रा के लिए 35,000 करोड़ रुपये के तीन कॉरिडोर बनाए जा रहे हैं, जो पहले की दूरी को 320 किमी से घटाकर 70 किमी कर देंगे, जबकि यात्रा का समय 10 घंटे से घटाकर 4-5 घंटे कर दिया जाएगा।
मंत्री ने यह भी घोषणा की कि पवित्र तीर्थस्थल पर जाने वाले तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए पहलगाम में अमरनाथ गुफा की ओर जाने वाले 110 किलोमीटर लंबे अमरनाथ मार्ग को लगभग 5,300 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा।
–आईएएनएस
केसी/एएनएम