श्रीनगर, 18 मई (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के बारामूला जिले में राष्ट्र विरोधी तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए पुलिस ने औपचारिक हिरासत आदेश प्राप्त करने के बाद तीन लोगों को राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के लिए सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
हिरासत में लिए गए तीनों व्यक्तियों की पहचान अंदरगाम पट्टन निवासी तौसीफ अहमद र्पे उर्फ गशा, लछीपोरा उरी निवासी गुलाम मोहम्मद लोन उर्फ गुल्ला और सिंघपोरा पट्टन निवासी शहजाद अहमद मलिक उर्फ शाद पोंज के रूप में हुई है। इन्हें जम्मू के कोट-भलवल स्थित सेंट्रल जेल भेज दिया गया है।
पुलिस ने कहा, यहां यह उल्लेख करना उचित होगा कि इन व्यक्तियों के खिलाफ देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कई मामले दर्ज हैं। कई प्राथमिकी में नाम होने के बावजूद उन्होंने अपना तरीका नहीं बदला।
अपराधियों के खिलाफ पुलिस की लगातार कार्रवाई से समुदाय के सदस्यों को आश्वस्त होना चाहिए कि पुलिस कानून के अनुसार राष्ट्र-विरोधी तत्वों से निपटने के लिए सभी प्रयास कर रही है।
–आईएएनएस
एसजीके/एएनएम