पुंछ, 18 फरवरी (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर में लोगों को आत्मनिर्भर बनाने और महिला सशक्तिकरण को ध्यान में रखकर सरकार और सेना की तरफ से कई योजनाएं चलाई जाती हैं। इसी सिलसिले में पुंछ जिले के मेंढर इलाके में सेना की पहल से महिलाओं के लिए ड्राइविंग और कंप्यूटर कोर्स संपन्न कराए गए। छात्राओं ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए भारतीय सेना की इस पहल की तारीफ की।
भारतीय सेना ने पुंछ जिले की सीमावर्ती तहसील मेंढर में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए 40 दिवसीय ड्राइविंग और कंप्यूटर कोर्स का आयोजन किया। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना था। मंगलवार को समापन समारोह में सेना की राष्ट्रीय राइफल बटालियन के कमान अधिकारी और अन्य अतिथि उपस्थित रहे। कोर्स पूरा करने वाली महिलाओं को प्रमाणपत्र वितरित किए गए।
इस कार्यक्रम से लाभान्वित महिलाओं ने सेना का आभार जताया और कहा कि इस तरह के कोर्स से उन्हें नई दिशा और आत्मविश्वास मिला है। स्थानीय लोगों ने भी इस पहल की सराहना की और उम्मीद जताई कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
ड्राइविंग सीखने वाली छात्रा जेबा अंजुम ने बताया, “भारतीय सेना की तरफ से ड्राइविंग क्लासेज कराई गई थीं। हमने बहुत अच्छे तरीके से ड्राइविंग सीखी है। आज कोर्स का समापन समारोह है, जिसके लिए हम यहां पर इकट्ठा हुए हैं। कोर्स के सर्टिफिकेट हमें बांटे गए हैं। आर्मी की तरफ से महिला सशक्तिकरण के लिए यह बहुत ही अच्छा कदम है।”
उन्होंने कहा, “जो भी महिलाएं ऑफिस या कॉलेज जा रही हैं, यह उनके लिए बहुत ही अच्छा कदम है। सेना को भविष्य में भी ऐसे अच्छे इवेंट करवाते रहने चाहिए।”
एक अन्य महिला शबनम कौसर ने बताया, “भारतीय सेना की तरफ से हमें एक महीने का कंप्यूटर कोर्स कराया गया था। यह कोर्स पूरा हो गया है। हमें आज कोर्स का सर्टिफिकेट मिलेगा। इस पहल के लिए भारतीय आर्मी का बहुत शुक्रिया अदा करना चाहती हूं।”
–आईएएनएस
एससीएच/एकेजे