जम्मू, 1 जनवरी (आईएएनएस)। नए साल के पहले दिन बड़ी संख्या में भक्त जम्मू के ऐतिहासिक बावे वाली माता मंदिर पहुंचे और समृद्धि और खुशहाली के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर परिसर में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ देखी गई, जहां श्रद्धालु पूजा-अर्चना में व्यस्त थे और विशेष अनुष्ठान कर रहे थे।
शीत लहर और घने कोहरे का सामना करते हुए भक्तों ने आध्यात्मिक सभाओं में भाग लिया। मंदिर के प्रबंधन ने इस भारी भीड़ को देखते हुए उचित व्यवस्था सुनिश्चित की, जिसमें भीड़ प्रबंधन, स्वच्छता और सुरक्षा उपायों पर खास ध्यान दिया गया, ताकि प्रार्थनाओं का संचालन सुचारू रूप से हो सके और श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। मंदिर के अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा-व्यवस्था को मजबूत किया गया है और श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग दिशाओं में प्रवेश और निकासी व्यवस्था की गई है। भक्तों ने मां बावे वाली से अपने परिवार के लिए सुख-समृद्धि की प्रार्थना की और नए साल की शुरुआत को आध्यात्मिक रूप से मनाया।
एक श्रद्धालु ने आईएएनएस से कहा, “हम सुबह 11 बजे यहां आए थे। लेकिन, अभी तक हम दर्शन नहीं कर पाए। भीड़ बढ़ती जा रही है। लोग यही सोच रहे हैं कि आज नए साल का पहला दिन है, इसलिए हम इस नए साल की शुरुआत माता रानी के दर्शन से करें। अच्छी शुरुआत रहेगी, तो साल अच्छा जाएगा। ठीक है, सब अच्छा चल रहा है। लेकिन, समस्या यह है कि समय ज्यादा लग रहा है। लोग सहयोग नहीं कर रहे हैं। कुछ लोग इंतजार कर रहे हैं, तो कुछ कतार में लगे हुए हैं। हम यही कहेंगे कि माता रानी अपनी कृपा पूरे जम्मू-कश्मीर में बनाकर रखे।”
एक श्रद्धालु राजेश शर्मा ने कहा, “सबसे पहले मैं सभी लोगों को नए साल की शुभकामनाएं देना चाहता हूं। नए साल के दिन हम सभी लोगों से यही विनती करेंगे कि वे माता के दरबार में आएं और माता के दर्शन करें।”
श्रद्धालु काव्या ने कहा, “यहां बहुत भीड़ है। मैं यहां पर माता के दर्शन के लिए आई हूं। आप सभी को मेरी तरफ से नए साल की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।”
–आईएएनएस
एसएचके/एकेजे