जयपुर, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। राजस्थान की राजधानी जयपुर में देर रात एक भीषण हादसा हो गया, जहां एलपीजी सिलेंडर ले जा रहे एक ट्रक में दूसरे ट्रक से टक्कर के बाद आग लग गई। जयपुर के मौजमाबाद इलाके में जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर यह हादसा हुआ।
जानकारी सामने आई कि सिलेंडर से भरे ट्रक को दूसरे ट्रक ने टक्कर मारी, जिसके तेज धमाके के साथ आग लग गई। इलाके में एक के बाद एक कई तेज धमाके सुनाई दिए। कई अन्य वाहन भी प्रभावित हुए। राजमार्ग पर यातायात रुक गया।
दुर्घटनास्थल पर पहुंचने के बाद राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा ने आईएएनएस को बताया कि सिलेंडर से भरा हुआ ट्रक सड़क किनारे खड़ा हुआ था। पीछे से दूसरे ट्रक ने टक्कर मारी, जिससे यह हादसा हुआ। टक्कर के बाद वाहन में आग लग गई। सिलेंडर भरे हुए थे, जिससे वह बारी-बारी से फटते रहे।
उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों साइड से आने-जाने वाले वाहनों को रोक दिया। दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर आई थीं। इसके साथ ही, उपमुख्यमंत्री ने कहा, “घटना दुखद है, लेकिन भगवान की कृपा है कि कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि, तीन-चार गाड़ियां आग की चपेट में आई हैं।”
उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा ने यह भी बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री को भी घटना के बारे में अवगत कराया। दोनों ट्रकों के ड्राइवर सुरक्षित हैं।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस घटना पर दुख जताया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “जयपुर ग्रामीण के मोजमाबाद थाना क्षेत्र में जयपुर–अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक में आग लगने की दुर्घटना अत्यंत दुखद है। घटना स्थल पर फायर ब्रिगेड व आपदा प्रबंधन की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी रहीं। जिला प्रशासन को प्रभावितों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।”
अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, “इस हृदयविदारक घटना से प्रभावित सभी नागरिकों की सुरक्षा और कुशलता के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।”
–आईएएनएस
डीसीएच/