नई दिल्ली, 20 दिसंबर (आईएएनएस)। संसद परिसर में 19 दिसंबर को हुई धक्का-मुक्का मामले में चोटिल हुए एनडीए के सांसदों पर समाजवादी पार्टी से सांसद जया बच्चन ने इसे पूरे घटनाक्रम को नौटंकी बताया है।
जया बच्चन के बयान पर लोजपा (रामविलास) सांसद शांभवी चौधरी ने कहा कि यह जया बच्चन का यह बयान उनकी मानसिकता को दर्शाता है। संसद में जो कुछ भी हुआ वह कैमरों के सामने हुआ। सदन एक सुरक्षित जगह है, अगर यहां पर किसी महिला को असुरक्षित महसूस कराया जाएगा तो यह ठीक नहीं है। यहां जो महिला सांसद हैं, वह जनता की प्रतिनिधि हैं और उनकी आवाज बनकर यहां पहुंची हैं। यहां जिस तरह से महिला सांसद के साथ बर्ताव हुआ और एक महिला सांसद का यह कहना कि वह नौटंकी कर रही हैं, यह निंदनीय बयान है।
भाजपा सांसद कमलजीत सहरावत ने कहा कि जया बच्चन ऐसी दुनिया से आती हैं जहां उन्हें सब कुछ फिल्मी लगता है। वह इसे अच्छी तरह जानती हैं और यहां तक कि जब स्पीकर उन्हें उनके नाम से संबोधित करते हैं, तो उन्हें इस पर ड्रामा करने में मजा आता है। मैं समझती हूं कि वो जो पुरस्कार देने की बात कर रही हैं। हां. पुरस्कार तो देश की जनता लगातार भाजपा को दे रही हैं। देश में तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनी है। लेकिन, इन लोगों ने देश के विकास के लिए जो सत्र था, उसे चलने नहीं दिया।
जया बच्चन के बयान पर केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि उन्हें अपनी अंतरात्मा में झांकने की जरूरत है। पूरे देश ने देखा कि कैसे राहुल गांधी ने भाजपा सांसदों को धक्का दिया और उन्हें चोटें पहुंचाईं। सांसद मुकेश राजपूत को मैंने अपने हाथों से उठाया है। अगर जया बच्चन के साथ यह घटना होती और इसे नौटंकी करार दिया जाता तो उन्हें कैसा लगता।
बता दें कि जया बच्चन ने कहा है कि हम लोग सभी हाउस के अंदर जाने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन, इन लोगों ने हमें जाने नहीं दिया। सभी सीढ़ी पर मोटे-मोटे लोग खड़े थे। ऐसी स्थिति में अगर कोई दूसरे पर गिरेगा, तो उसके बगल वाला भी गिरेगा ही। मैं तो यही कहूंगी कि यह सब बेकार का ड्रामा है। उन्होंने आगे कहा, “सारंगी जी, राजपूत जी और नागालैंड की महिला सांसद से अच्छी एक्टिंग कोई भी नहीं कर सकता है।
–आईएएनएस
डीकेएम/सीबीटी