देहरादून, 6 दिसम्बर (आईएएनएस)। प्रदेश में पहाड़ से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जिस के कारण लोग अलाव का सहारा लेने के साथ ही गर्म कपड़े पहन अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं। वहीं देहरादून की जिलाअधिकारी सोनिका ने सर्दियों को देखते हुए जरूरतमंद लोगों तक गरम कपड़े पहुंचने के लिए विशेष पहल शुरू की है। जिसका नाम इस सर्दी लाएं बदलाव रखा गया है। साथ ही टोल फ्री नंबर 18001802525 पर काल करता है तो टीम घर पहुंचकर कपड़े एकत्रित कर लेगी।
जिलाधिकारी सोनिका ने कहा कि सर्दियों का मौसम आ गया है। कई लोग ऐसे होते हैं, जिनको गर्म कपड़े नहीं मिल पाते हैं। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा पहल की जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा जनता से अनुरोध किया गया है कि जिनके पास अतिरिक्त गर्म कपड़े हैं। तथा उनका उपयोग नहीं कर रहे हैं, वह स्मार्ट सिटी की बस में रखे बॉक्स में कपड़े भेंट कर सकते हैं। यदि कोई टोल फ्री नंबर 18001802525 पर कॉल करता है तो टीम घर पहुंचकर कपड़े एकत्र कर लेगी। जिसके बाद कलेक्शन सेंटर से जरूरतमंदों को कपड़े वितरित किए जाएंगे।
डीएम ने जनता से जिला प्रशासन की इस पहल में सहयोग करने की उम्मीद की। इस मुहिम की शुरूआत खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा जरूरतमंदों के लिए कपड़े भेंट कर की गई। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन देहरादून की इस पहल की तारीफ करते हुए जनमानस से अपेक्षा की है कि वे भी इसमें बढ़ चढ़कर सहयोग करें। ताकि सर्दियों में जरूरतमंद लोग जिनके पास गर्म कपड़े आदि क्रय करने के संसाधन नहीं हैं, उनको छोटा स्नेह दे सकें।
–आईएएनएस
स्मिता/एएनएम