बीजिंग, 7 मई (आईएएनएस)। चीनी पारिस्थितिकी और पर्यावरण मंत्रालय ने घोषणा की है कि चीन और अमेरिका की सहमति के अनुसार, जलवायु परिवर्तन के लिए चीन के विशेष दूत ल्यू चनमिन 7 से 16 मई तक एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर अमेरिका जाएंगे।
वहां वे अंतर्राष्ट्रीय जलवायु नीति पर अमेरिकी राष्ट्रपति के वरिष्ठ सलाहकार जॉन पोडेस्टा के साथ वार्ता करेंगे।
दोनों देशों के नेताओं द्वारा प्राप्त सहमति के मार्गदर्शन में दोनों पक्ष “जलवायु संकट से निपटने के लिए सहयोग मजबूत करने पर सनीलैंड्स वक्तव्य” आदि सहमतियों के आधार पर चीन-अमेरिका जलवायु सहयोग में ज्यादा व्यावहारिक उपलब्धियां हासिल करने को बढ़ावा देने पर गहन रूप से विचार-विमर्श करेंगे।
उनके अलावा इस यात्रा के दौरान चीनी विशेष दूत ल्यू चनमिन संयुक्त राष्ट्र के संबंधित पक्षों, अमेरिका में संबंधित स्थानीय सरकारों और थिंक टैंक के साथ जलवायु परिवर्तन का मुकाबला करने जैसे मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस