नई दिल्ली, 4 अगस्त (आईएएनएस)। सुप्रीम कोर्ट द्वारा राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने के बाद अब यह भी साफ हो गया है कि राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता फिर से बहाल हो सकती है।
सूत्रों के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट के फैसले की सर्टिफाइड कॉपी लोकसभा सचिवालय के पास आने के बाद तकनीकी प्रक्रिया का अनुसरण करते हुए और मामले से जुड़े तमाम पहलुओं को देखने के बाद लोकसभा सचिवालय द्वारा उनकी सदस्यता बहाल करने के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है।
हालांकि, राहुल गांधी के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाने वाले लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बावजूद राहुल गांधी की सांसदी बहाल करने में देरी करने की आशंका जताते हुए सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद तुरंत लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात कर, फैसले के मद्देनजर राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता को फिर से जल्द से जल्द बहाल करने की मांग की है।
अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी की जीत सत्य की जीत का प्रतीक है और वह चाहते हैं कि राहुल गांधी की संसद सदस्यता जल्द से जल्द बहाल हो और वह मोदी सरकार के खिलाफ लाए जा रहे अविश्वास प्रस्ताव की चर्चा में शामिल हो।
अधीर रंजन चौधरी ने राहुल गांधी की जीत पर संसद भवन परिसर में मीडिया के सामने नारे भी लगाए।
आपको बता दें कि गुजरात के सूरत की एक अदालत द्वारा राहुल गांधी को दो साल की सजा दिए जाने के बाद, नियमानुसार लोकसभा सचिवालय ने 24 मार्च 2023 को एक नोटिफिकेशन जारी कर 23 मार्च 2023 से उनकी लोकसभा की सदस्यता को रद्द कर दिया गया था। राहुल गांधी 2019 के लोकसभा चुनाव में केरल के वायनाड से सांसद चुने गए थे।
–आईएएनएस
एसटीपी/एबीएम