झाबुआ, 8 नवंबर (आईएएनएस)। आदिवासी हस्तशिल्प खासकर बांस से बनी वस्तुओं, गुडियों, आभूषणों और अन्य के लिए प्रसिद्ध मध्य प्रदेश का झाबुआ जिला। जहां के ग्रामीणों को प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन योजना का भरपूर लाभ मिल रहा है। ऐसे में यहां के ग्रामीण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की इस योजना की ना सिर्फ सराहना कर रहे हैं, बल्कि पीएम मोदी का धन्यवाद भी कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन योजना एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य देश के सभी ग्रामीण घरों में सुरक्षित और स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति करना है। यह योजना जल संकट को दूर करने और लोगों के स्वास्थ्य में सुधार लाने में सहायक हो रही है। झाबुआ जिले के ग्राम पंचायत मातापाड़ा में जल जीवन मिशन से जल समस्या को दूर करने में सहायता मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना से जल व्यवस्था में आसानी होने लगी है।
इससे सभी ग्रामीण घरों में सुरक्षित पेयजल की आपूर्ति हो रही है। पेयजल की गुणवत्ता में सुधार हुआ है। वहीं, महिलाओं को जल संग्रहण से मुक्ति मिली है। मिशन के तहत अब हर घर में पाइपलाइन के माध्यम से पेयजल की आपूर्ति हो रही है। वहीं, इसके पूर्व ग्रामीण महिलाएं कुओं और हैंडपंप से पानी की व्यवस्था करती थी।
दरअसल, झाबुआ जिले के ग्राम पंचायत मातापाड़ा के लोग जल संकट की समस्या से वर्षों से परेशान थे। आस-पास कोई मजबूत जल स्रोत भी नहीं था। दो किलोमीटर दूर नदी से महिलाएं सिर पर बर्तन उठाकर पीने के लिए पानी लाती थीं। मवेशियों आदि के लिए भी पेयजल की काफी समस्या थी। वहीं, जल जीवन मिशन योजना आने के बाद गांव की पूरी तस्वीर बदल गई। अब हर घर नल होने से घर बैठे लोगों को पीने का पानी मिलने लगा है। इससे महिलाओं का समय भी बचने लगा है। योजना में मिलने वाले शुद्ध पेयजल से स्वास्थ्य को लेकर भी अच्छे परिणाम सामने आने लगे हैं। अब, महिलाओं को पानी के लिए हैंडपंप पर कतार लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ती, बल्कि समय पर इस योजना की वजह से घर में ही पाइपलाइन से जल की आपूर्ति हो रही है।
इस गांव की महिला संतोष ने बताया कि पहले सुबह से शाम तक पूरा दिन पानी लाने में गुजर जाता था। अब, वहीं नल जल योजना आने के बाद घर बैठे पानी की आपूर्ति हो जाती है।
गांव की दूसरी महिला पप्पू बाई ने बताया कि नल जल योजना से शुद्ध पानी मिल रहा है। पहले नदी-तालाब तक पानी के लिए भटकना पड़ता था। अब, पीएम मोदी की इस योजना से पूरे गांव की महिलाओं को सुख मिला है। पहले घर के कपड़े, बर्तन आदि धोने के लिए भी पानी की बड़ी परेशानी होती थी। अब हर घर नल होने से पानी की समस्या दूर हुई।
वहीं, महिला गंगा बाई ने बताया कि पहले 2 किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता था। सुबह से पूरे गांव की महिलाएं पानी लाने की जुगत में लग जाती थी। नल जल योजना से हर घर खुशहाली आ गई है। अब पानी की भरपूर सुविधा हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना से ग्राम की महिलाओं को जल व्यवस्था करने में आसानी हो रही है।
प्रेमसिंह कटारा ने कहा कि अब यहां गांव में पानी की समस्या खत्म हो गई है। प्रधानमंत्री की नल-जल योजना आने के बाद गांव वालों को पानी की भरपूर सुविधा मिल रही है। वहीं, शुद्ध पानी के लिए अधिकारी लोग जांच हेतु भी आते हैं। इससे स्वास्थ्य की दृष्टि से भी लाभ मिला है।
ग्राम पंचायत मातापाड़ा के सचिव दिलीप भुरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री की जल जीवन योजना से हर घर नल की सुविधा मिल गई है। समय-समय पर ग्रामीणों को पानी दिया जाता है। प्रधानमंत्री की योजना का ग्राम पंचायत सुचारू रूप से संचालन कर रही है।
वहीं, इसको लेकर एसडीओ जल जीवन मिशन शैलेंद्र बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री की जल जीवन मिशन योजना से ग्राम मातापाड़ा में योजना अंतर्गत पानी की आपूर्ति की जा रही है। हमें ग्रामीण महिलाओं द्वारा बताया गया कि पेयजल के लिए नदी-तालाब का सहारा लेना पड़ता था। इसके बाद जल जीवन मिशन के तहत टंकी और पाइपलाइन के माध्यम से नल द्वारा जल प्रदान किया जा रहा है। पेटलावद विकासखंड के 214 गांव में से 178 गांव में जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्य प्रगति पर है।
–आईएएनएस
जीकेटी/