जबलपुर. किशोर द्वारा जहरीली वस्तु का सेवन किये जाने के कारण उसे गंभीर अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था. उपचार के दौरान किशोर की मौत हो गयी. पुलिस ने मर्ग कायम कर लाश को पंचनामा कार्य के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.
पनागर पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पटेरा खिरिया निवासी 17 वर्षीय किशोर आदित्य बर्मन उम्र 17 वर्ष निवासी अज्ञात कारणों से जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया था. जिसे गंभीर अवस्था में उपचार के लिए सुधा मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. उपचार के दौरान युवक की मौत हो गयी.
पुलिस ने सूचना मिलने पर मर्ग कायम कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. युवक की किन्हीं कारणों वष आत्महत्या की यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को विवेचना में लिया है.