शहडोल, देशबन्धु. महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित शासकीय योजनाओं का प्रचार प्रसार रथ द्वारा किया जाएगा. कलेक्टर शहडोल डॉ. केदार सिंह ने बुधवार को महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं के प्रचार प्रसार के उद्देश्य से जागृति रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
उक्त अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास मनोज लारोकर एवं सहायक संचालक, कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास शहडोल संभाग शहडोल राकेश खरे उपस्थित थे.
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास मनोज लारोकर ने बताया कि उक्त जागृति रथ जिले अन्तर्गत लगने वाले ब्लाक ब्यौहारी के 02, जयसिंहनगर के 05, सोहागपुर के 05, बुढ़ार के 09 और गोहपारू के 03 सहित कुल 24 हाट बाजारों में जाकर आम जन मानस को बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, बाल विवाह रोकथाम एवं बाल संरक्षण एवं दगना कुप्रथा के दुष्परिणाम सहित विभिन्न विभागीय योजनाओ के बारे में बैनर, पोस्टर एवं ऑडियो संदेश के माध्यम से जागरूक करेगा.
उन्होंने यह भी बताया कि उक्त हाट बाजार में जागृति रथ के साथ संबंधित सेक्टर पर्यवेक्षक को जन सामान्य को दगना कुप्रथा के दुष्परिणाम, बाल विवाह के दुष्परिणाम तथा बाल संरक्षण सहित अन्य विभागीय योजनाओ की जानकारी प्रदान किए जाने हेतु नोडल अधिकारी नियुक्ति किया गया है.