नई दिल्ली, 28 जुलाई (आईएएनएस)। जापान के विदेश मंत्री हयाशी योशिमासा ने शुक्रवार को दिल्ली मेट्रो प्रणाली का दौरा किया और केंद्रीय सचिवालय से चावड़ी बाजार तक इसमें यात्रा की।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने एक बयान में कहा कि योशिमासा ने दिल्ली मेट्रो प्रणाली का दौरा किया। केंद्रीय सचिवालय से चावड़ी बाज़ार तक की उनकी यात्रा के दौरान भारत में जापान के राजदूत हिरोशी सुजुकी और डीएमआरसी के निदेशक (संचालन एवं सेवा) अमित कुमार जैन भी उनके साथ थे।
उन्होंने कहा कि यात्रा पटेल चौक मेट्रो संग्रहालय के दौरे के साथ यात्रा समाप्त हुई।
दयाल ने कहा कि दिल्ली मेट्रो परियोजना भारत-जापानी सहयोग का प्रतीक है और जापान सरकार (जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी) ने शुरू से ही दिल्ली मेट्रो परियोजनाओं को पर्याप्त रूप से वित्त पोषित किया है और परियोजना के चौथे चरण को भी वित्त पोषित कर रही है।
–आईएएनएस
एकेजे