नई दिल्ली, 3 मई (आईएएनएस)। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि जापान में छह महीने तक चलने वाले ‘एक्सपो 2025’ में ‘मेक इन इंडिया’ और ‘डिजिटल इंडिया’ जैसी अग्रणी पहलों के साथ-साथ एनर्जी, आईटी, इंफ्रास्ट्रक्चर, हेल्थ और टूरिज्म सेक्टर की उपलब्धियों को भी प्रदर्शित किया जा रहा है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ओसाका में एक्सपो में ‘इंडिया पवेलियन-भारत’ देश की सांस्कृतिक समृद्धि और व्यावसायिक सफलताओं को दर्शाता है।”
केंद्रीय मंत्री गोयल ने कहा, “यह स्थान भारत की बढ़ती अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति और पिछले एक दशक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश द्वारा उठाए गए बड़े और महत्वपूर्ण कदमों का एक शानदार प्रदर्शन है।”
पवेलियन का एक मुख्य आकर्षण चंद्रयान-3 का चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर उतरना और स्पेस टेक्नोलॉजी में भारत की प्रगति का प्रदर्शन रहा।
केंद्रीय मंत्री ने कहा, “मुझे विश्वास है कि यह एक्सपो भारत में व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा देगा और दुनिया के भरोसेमंद भागीदार के रूप में हमारी भूमिका को और मजबूत करेगा।”
इस बीच, केंद्रीय वाणिज्य मंत्री ने कहा कि उन्होंने इस सप्ताह लंदन की अपनी यात्रा के दौरान अल्फा वेव ग्लोबल के सह-संस्थापक और भागीदार नवरोज डी. उदवाडिया से मुलाकात की।
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “इस मुलाकात में इस बात पर प्रकाश डाला गया कि कैसे भारत का तेजी से बढ़ता मध्यम वर्ग, विनिर्माण क्षमता और बढ़ती डिजिटल अर्थव्यवस्था ने निवेश और विकास के लिए एक अनूठा अवसर प्रदान किया है।”
केंद्रीय मंत्री गोयल ने ब्रुसेल्स में जॉन कॉकरिल के ग्रुप सीईओ फ्रांस्वा मिशेल से भी मुलाकात की।
केंद्रीय मंत्री ने कहा, “हमने चर्चा की कि समूह की विशेषज्ञता कैसे डायवर्स टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन में इनोवेशन में भारत की विकास कहानी में सहायता कर सकती है। इसी के साथ गहन सहयोग और बहु-क्षेत्रीय साझेदारी के लिए रास्ते तलाशे गए।”
इसके अलावा, केंद्रीय मंत्री गोयल और यूरोपीय व्यापार एवं आर्थिक सुरक्षा आयुक्त मारोस शेफकोविक ने 2025 के अंत तक भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को पूरा करने के अपने साझा संकल्प की फिर से पुष्टि की है।
–आईएएनएस
एसकेटी/एबीएम