सौसर. नगर के शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय नगर में आयोजित निशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम में बच्चों को साइकिल वितरित की . सरकार ने उज्जवल भविष्य के लिए बहुत योजना बनाई है . जिससे हर गरीब का लड़का- लड़की भी डॉक्टर, इंजीनियर बन सके . सरकार ने मेडिकल कॉलेज तथा इंजीनियरिंग की सीटें बढ़ा दी गई . बच्चों आप ही देश की ताकत और भविष्य है. उक्त उदगार जिला पंचायत सदस्य संदीप भाऊ मोहोड़ ने साईकिल वितरण कार्यक्रम मे छात्र छात्राओ से कहे.
इस अवसर पर ,विकासखंड अधिकारी गावंडे सर , प्राचार्य कलम्बे सर, तातेकर सर, बागड़े सर, प्रविण सेलुकर, सौरभ अडाऊ अन्य सभी स्कूल स्टॉफ, छात्र छात्राओं उपस्थित हुवे.