शहडोल, देशबन्धु. उच्च न्यायालय के आदेश पर हुए जिला अधिवक्ता संघ के द्वि-वर्षीय चुनाव की मतगणना शुक्रवार को हुई. देर शाम घोषित नतीजे के अनुसार अधिवक्ता राकेश सिंह बघेल दूसरी बार जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष निर्वाचित घोषित हुए हैं.
घोषित परिणाम के अनुसार अध्यक्ष पद पर राकेश सिंह बघेल को 241 मत मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी परिजात मिश्रा को 161 मत मिले. तीसरे स्थान पर राजनारायण तिवारी रहे, जिन्हें मात्र 43 मत ही मिल सके. 9 मत निरस्त रहे. इस तरह अधिवक्ता राकेश सिंह बघेल 80 मतों से विजयी घोषित हुए.
उपाध्यक्ष पद पर सतीश मिश्रा को 329 मत और उनके निकटतम प्रतिद्वंदी अशोक कुमार गुप्ता को 97 मत मिले. सचिव पद पर अनिल कुमार तिवारी को 168 मत और उनके निकटतम प्रतिद्वंदी राघवेन्द्र पाठक को 126 मत मिले. सह सचिव पद राकेश गोले को 238 मत और उनके निकटतम प्रतिद्वंदी विजय कुमार गुप्ता को 193 मत मिले.
कोषाध्यक्ष पद पर गगन कुमार वर्मा को 223 मत जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी सुनील कुमार सिंह को 151 मत मिले. कार्यकारिणी के चार पदों पर पुरुषोत्तम दास गुप्ता 249 मत, देवेश मिश्रा 221 मत, पुष्पेन्द्र सिंह 218 मत और राकेश जायसवाल 200 मत पाकर विजयी हुए.
अधिवक्ता राकेश सिंह बघेल की इस शानदार जीत पर अधिवक्ताओं ने उनका फूल माला और मिठाई खिलाकर गर्म जोशी से स्वागत किया. इसके बाद विजय जुलूस निकाला गया जिसमें नव निर्वाचित अध्यक्ष राकेश सिंह बघेल सहित अन्य विजयी पदाधिकारी खुली जीप में सवार होकर चल रहे थे.