पन्ना, 24 अक्टूबर, 2024. प्रति वर्ष 24 अक्टूबर को विश्व पोलियो दिवस मनाया जाता है. इसका उद्देश्य पोलियो वायरस के प्रति जनसामान्य को जागरूक करना एवं 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक अनिवार्य रूप से पिलाए जाने के लिए पालकों को प्रेरित करना है.
इसी क्रम में जिला चिकित्सालय पन्ना में आज विश्व पोलियो दिवस पर संस्था में जन्मे नवजात शिशुओं को पोलियो की दो बूंद पिलाई गई. बर्थ डोज के साथ रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट दिया गया. बर्थ डोज ट्राली का शुभांरभ भी किया गया.
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.के. त्रिपाठी ने समस्त पालकों को 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक का सेवन कराने तथा राष्ट्रीय टीकाकरण तालिका अनुसार समस्त टीके लगवाए जाने की समझाईश दी. कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ. आलोक गुप्ता, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. हिमांशु वर्मा भी उपस्थित रहे.