सागर. आज जिला चिकित्सालय सागर में आधुनिक मशीनों द्वारा हेमलता पति कल्याण पटेल निवासी तिलक गंज सागर के कान के पर्दे का सफल ऑपरेशन किया गया. महिला को दो माह पूर्व चोट लग गई थी ,जिससे कान का पर्दा खराब हो गया था एवं एक कान से सुनाई देना कम हो गया था.
उपरोक्त ऑपरेशन टीम में डॉक्टर एके जैन ,डॉक्टर अंकिता ,डॉक्टर पीयूष अरजरिया, डॉक्टर फातिमा, एवं एनेस्थीसिया विभाग से डॉक्टर प्रीति तिवारी एवं नर्सिंग ऑफिसर गीता , मीना सिस्टर एवं अरुण एवं राजू शामिल रहे. उपरोक्त ऑपरेशन नि:शुल्क किया गया.
राष्ट्रीय बधिरता निवारण एवं नियंत्रण कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा जिला चिकित्सालय को कान के ऑपरेशन हेतु माइक्रोस्कोप दिया गया था एवं सर्जरी हेतु उपकरण दिए गए थे. उक्त उपकरणों की सहायता से अब कान के पर्दे की सर्जरी अब जिला चिकित्सालय सागर में भी संभव हो गई है. जिससे मरीजों को कान के परदे के ऑपरेशन हेतु बड़े महानगरों में जाने की जरूरत नहीं रहेगी.
सिविल सर्जन डॉ आर एस जयंत द्वारा ऑपरेशन करने वाली टीम को बधाई दी है. क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य विभाग डॉक्टर ज्योति चौहान एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर ममता तिमोरी द्वारा जिला चिकित्सालय सागर की ऑपरेशन करने वाले टीम को बधाइयां एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है.