नई दिल्ली, 27 फरवरी (आईएएनएस)। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और नेताओं में काफी गुस्सा और आक्रोश देखा जा रहा है, आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता और नेता आज अपना विरोध प्रदर्शन भी दर्ज करा रहे हैं। पुलिस के साथ आप कार्यकर्ताओं की तीखी नोकझोंक भी चल रही है, इसी बीच बीजेपी प्रवक्ता खेमचंद शर्मा ने मनीष सिसोदिया पर तंज करते हुए कहा है कि दिल्ली के बच्चे पूछ रहे हैं, चाचा मनीष सिसोदिया आप हमें क्यों शराबी बनाना चाहते थे? क्यों आप पूरी दिल्ली में रिहायशी इलाकों में शराब के ठेके खोलकर हमारी माताओं बहनों को असुरक्षित करना चाहते थे? क्यों आप हमारे चाचा, ताऊ भाई आदि को नशेड़ी बनाना चाह रहे थे?
खेमचंद शर्मा ने कहा कि जिस दिन से चाचा मनीष सिसोदिया के शराब के ठेके बंद हुए उस दिन से दिल्ली में बच्चे खुश हैं।
गौरतलब है कि मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद से आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है। आज आप कार्यकर्ता बड़ी संख्या में विरोध प्रदर्शन दर्ज करा रहे हैं।
सियासी बयानबाजी के इस क्रम में आप पार्टी के कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन पर तंज करते हुए बीजेपी प्रवक्ता खेमचंद शर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता दोषियों को सजा दिलाए जाने की बजाए ,भ्रष्टाचार का उत्सव मना रहे हैं। अरविंद केजरीवाल कहां करते थे अगर कोई दोषी है या किसी खिलाफ कोई सबूत है तो उसे गिरफ्तार करो गिरफ्तारी हो जाती है तो उसे फेस करो।
खेमेचंद शर्मा ने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है। सरकारी एजेंसियां बड़ी शालीनता से अपना काम कर रही हैं। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को भी कानून का साथ देना चाहिए, आप कार्यकतार्ओं को कानून का साथ देना चाहिए। यह जो ड्रामा आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता कर रहे हैं। इससे वह दिल्ली वालों को और ज्यादा परेशान कर रहे हैं। इस तरह के ड्रामे करने से और ज्यादा आप पार्टी के नेता एक्सपोज हो रहे हैं।
–आईएएनएस
एमजीएच/एएनएम