जबलपुर. ग्रे आयरन फाउंड्री जीआईएफ में ब्लास्ट होने के कारण एक कर्मचारी घायल हो गया. घायल कर्मचारी को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जिसके हालत खतरे से बाहर बताई जाती है.
फाउंड्री प्रबंधन से प्राप्त जानकारी के अनुसार अशोक कुमार मीणा बेल्डर के पद पर पदस्थ है. सोमवार की सुबह लगभग 11 बजे वेल्डिंग कार्य के दौरान सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. जिसके कारण कर्मचारी घायल हो गया. उसे तत्काल उपचार के लिए व्हीएफजे अस्पताल ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद कर्मचारी को उपचार के लिए निजी अस्पताल रेफर कर दिया.
इस घटना में कर्मचारी को पैर में चोट आई है और उसकी स्थिति खतरे से बाहर है. फाउंड्री प्रबंधन ने घटना की जांच के आदेश जारी कर दिये है.
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्लास्ट की आवाज से कर्मचारियों में भगदड़ का माहौल निर्मित हो गया था. दो दिन पूर्व ही आयुध निर्माणी खमरिया में विस्फोट होने के कारण एक कर्मचारी घायल हो गया था. खमरिया में एक माह पूर्व हुए ब्लास्ट में दो कर्मचारियों की मौत हो गयी थी तथा 15 कर्मचारी घायल हो गये थे.
इसके पूर्व 506 में हुए एक हादसे में एक कर्मचारी की मौत हो गयी थी. दो माह में सुरक्षा संस्था में होने वाली यह चौथी घटना है. फैक्टरी कर्मचारी ने फैक्टरी प्रबंधन से घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है. इस घटना से कर्मचारियों में दहशत का माहौल व्याप्त है. घटना के बाद बेल्डिंग सैक्षन में काम कर रहें कर्मचारी बाहर आ गये थे.