नोएडा, 7 नवंबर (आईएएनएस)। नोएडा के जीआईपी मॉल के चौथे फ्लोर के एग्जिट से नीचे जाने वाली सीढ़ियों से दिल्ली की रहने वाली एक महिला ने बुधवार शाम छलांग लगा दी। महिला की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि महिला का अपने पति से तलाक को लेकर केस चल रहा था।
नोएडा के सेक्टर-39 स्थित जीआईपी मॉल में एक महिला ने मॉल की चौथी मंजिल की इमरजेंसी एग्जिट की सीढ़ियों से कूदकर सुसाइड कर लिया। महिला की पहचान 36 साल की आकांक्षा सूद के रूप में हुई। महिला करावल नगर, दिल्ली की रहने वाली थी। घटना बुधवार रात की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। महिला के पास से कोई सुसाइड नहीं मिला है।
एडीसीपी मनीष मिश्र ने बताया कि परिजनों से पूछताछ में मृतका के भाई-भाभी ने बताया कि हम लोग दिल्ली के रहने वाले हैं। मृतका की शादी वहीं पर हुई थी। नोएडा से कोई संबंध नहीं है। शादी के 15 दिन बाद महिला का अपने पति से विवाद हो गया था। जिसका तलाक का केस चल रहा था। इसके कारण महिला मानसिक तनाव में रहती थी। इसी के चलते उसने सुसाइड किया।
थाना सेक्टर-39 के प्रभारी ने बताया कि मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई और जांच की जा रही है। परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। मॉल में लगे सीसीटीवी कैमरों को देखा जा रहा है। बताया गया कि महिला अकेले ही मॉल में आई थी। यहां घूमने के बाद वो चौथे मंजिल पर गई। एग्जिट गेट पर बनी सीढ़ियों से कूद गई।
बता दें इन सीढ़ियों से बहुत कम लोग ही आते-जाते है। ऐसे में यहां भीड़ नहीं रहती।
–आईएएनएस
पीकेटी/सीबीटी