पटियाला, 22 सितंबर (आईएएनएस)। देशभर में सोमवार से जीएसटी 2.0 सुधारों के प्रभाव देखने को मिले। पंजाब के पटियाला में लोगों ने नई कारों पर मिली छूट का लाभ उठाया और पुरानी कार की जगह नई कार खरीदी।
लग्जरी गाड़ियों के स्थानीय डीलरशिप पर ग्राहकों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है, जहां लोग इस बदलाव को ‘दीपावली से पहले मोदी सरकार का तोहफा’ बता रहे हैं।
कार की खरीददारी कर रहे एक ग्राहक ने आईएएनएस से बातचीत में बताया कि पीएम मोदी ने जीएसटी रिफॉर्म कर व्यापारी के साथ ही साथ आम लोगों को भी बड़ी राहत दी है। गाड़ियों पर जीएसटी कम होने से रेट पर इसका असर पड़ रहा है, मुझे यूं तो पुरानी कार खरीदनी थी, मेरा बजट भी 3 से 4 लाख रुपए तक था। लेकिन, जब में शोरूम पहुंचा तो यहां पर जीएसटी में कटौती सहित कंपनी की ओर से मिल रही छूट के बाद मेरा नई कार लेने का सपना पूरा हो गया।
पटियाला में लग्जरी गाड़ियों के एक शोरूम संचालक ने बताया कि जीएसटी रिफॉर्म होने से काफी बदलाव देखने को मिला है।
उन्होंने कहा कि कल तक ग्राहक ज्यादातर पुरानी गाड़ियों की खरीदारी के लिए प्लानिंग कर रहे थे, लेकिन आज नई गाड़ियों के लिए बेताब दिखे, उन्होंने बताया कि जीएसटी कम होने से लगभग 55 हजार रुपए से डेढ़ लाख रुपए की बचत हो रही है, इसके अलावा कार कंपनी की ओर से भी कई ऑफर हैं, जिससे दीपावली से पहले ही लोगों को तोहफा मिल रहा है।
उन्होंने बताया कि जीएसटी 2.0 लागू होने के बाद से 10 से अधिक नई बुकिंग मिली है। करीब 8 गाड़ियों की सफलतापूर्वक डिलीवरी कर दी गई है। जीएसटी में कमी का लाभ सीधा जनता तक पहुंच रहा है और इससे न केवल उपभोक्ताओं को राहत मिली है, बल्कि बाजार में भी खरीदारी का उत्साह बढ़ा है। उन्होंने कहा कि दीपावली तक नई कारों के प्रति लोगों में रुझान बढ़ेगा। ग्राहकों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग पुरानी गाड़ी लेने का मन बना रहे हैं वे एक बार शोरूम जरूर आए। यहां पर कंपनी की ओर से भी आकर्षक ऑफर दिए जा रहे हैं।
–आईएएनएस
डीकेएम/एएस