गांधीनगर, 22 सितंबर (आईएएनएस)। देशभर में सोमवार से जीएसटी स्लैब की नई दरें लागू हो गई। नेक्स्ट जेन जीएसटी सुधारों के कार्यान्वयन पर गुजरात सरकार में मंत्री ऋषिकेश पटेल ने कहा कि पीएम मोदी ने देशवासियों को जीएसटी रिफॉर्म का तोहफा दिया है।
मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि आज से नए युग के जीएसटी सुधार लागू हो गए हैं, जिससे सभी वर्गों के परिवारों को व्यक्तिगत खर्चों में महत्वपूर्ण राहत मिली है। यह प्रधानमंत्री मोदी की ओर से एक बड़ा लाभ है। सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई।
उन्होंने जीएसटी रिफॉर्म को लेकर कहा कि इससे आम जन को काफी लाभ होगा, व्यापारी, किसान, सहित सभी देशवासियों के लिए राहत मिलेगी। लोगों को पीएम मोदी के स्वदेशी अभियान को बढ़ाना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा स्वदेशी उत्पादों की खरीदारी करनी चाहिए।
मंत्री ने कहा कि इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने यह सुनिश्चित किया है कि अब कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को पीएमजेएवाई कार्ड के तहत सीधे स्वास्थ्य लाभ मिलेगा।
उन्होंने नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि लोगों के स्वास्थ्य और कल्याण में सुधार हेतु पहल की गई है, जिसके तहत गांधीनगर से 94 नई 108 एम्बुलेंस का उद्घाटन किया गया है। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की उपस्थिति में गुजरात कर्मयोगी स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (जी श्रेणी) का शुभारंभ किया गया।
उन्होंने बताया कि गुजरात के सभी शहरों, तालुकाओं और दूरदराज के गांवों में 108 आपातकालीन सेवाएं 24×7 निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं, जो गुजरात के नागरिकों के लिए एक वरदान है। अब राज्य में नागरिकों की स्वास्थ्य सेवा में कुल 1549 एम्बुलेंस सेवा में होंगी और राज्य में नई एम्बुलेंस के चालू होने से आपातकालीन सेवाएं और भी सुदृढ़ होंगी।
गुजरात कर्मयोगी स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत, गुजरात सरकार में कार्यरत अखिल भारतीय सेवाओं (एआईएस) के अधिकारियों और पेंशनभोगियों, राज्य सरकार के अधिकारियों, कर्मचारियों, पेंशनभोगियों और उनके आश्रित परिवारों को पीएमजेएवाई-एमए योजना के अंतर्गत कैशलेस चिकित्सा उपचार का लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत राज्य के अनुमानित 6.4 लाख सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को कवर किया जाएगा।
–आईएएनएस
डीकेएम/एएस