नई दिल्ली, 22 सितंबर (आईएएनएस)। देशभर में सोमवार से लागू हुई जीएसटी 2.0 की नई स्लैब दरों का लोगों ने खुले दिल से स्वागत किया है। इसी क्रम में पंजाब के अमृतसर और जमशेदपुर में कारोबारियों और खरीदारों ने कहा कि जीएसटी की दरों में कटौती से आर्थिक रूप से हम मजबूत हो रहे हैं।
जीएसटी की दरों में कटौती के बाद बाजारों में रौनक बढ़ गई है और दुकानदारों व ग्राहकों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही है।
अमृतसर के हाल बाजार में इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ देखी गई। इस मौके पर सामान खरीदने आए ग्राहकों ने कहा कि यह फैसला मिडल क्लास लोगों के लिए बहुत बड़ी राहत है। इससे हम आर्थिक रूप से मजबूत हो रहे हैं।
एक ग्राहक ने बताया कि हम एसी लेने की सोच रहे थे, लेकिन बजट की वजह से रुक गए थे। पितृपक्ष चल रहा था और हाल ही में आई बाढ़ के कारण कारोबार ठप हो गया था। हमने एसी लेने का फैसला किया है। दुकानदार ने हमें बताया कि केंद्र सरकार ने एसी पर जीएसटी 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दी है, जिससे हमें अच्छी खासी राहत मिलेगी।
एलईडी खरीदने आए जुगराज सिंह ने कहा कि मैं 43 इंच की एलईडी लेने आया हूं और पता चला है कि इस पर भी अब 18 प्रतिशत जीएसटी है, जो पहले 28 प्रतिशत थी। उन्होंने कहा कि यह अब हमारे बजट में है, इसलिए हम इसे खरीदने आए हैं। इससे जेब पर बोझ भी कम होगा और लोग अपने घरों में नई चीजें ले जाएंगे।
इस मौके पर दुकानदार प्रिंस ने कहा कि केंद्र सरकार ने देशवासियों को बहुत बड़ा तोहफा दिया है। 28% से जीएसटी घटाकर 18% कर दी गई है। इससे ग्राहकों की भीड़ दुकानों पर बढ़ेगी और बाजारों में रौनक लौट आएगी।
इसके अलावा, जीएसटी में कटौती के बाद जमशेदपुर में उत्साह का माहौल है। नवरात्रि के पहले दिन ही नया जीएसटी रिफॉर्म लागू हो चुका है। आम जनता के लिए बड़ी राहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने दी है। इससे समाज के हर तबके को लाभ मिलेगा। ग्राहकों ने कहा कि अब महंगाई घटेगी।
इलेक्ट्रॉनिक कारोबारी ने बताया कि यह फेस्टिव सीजन फायदेमंद होने वाला है। सामान्य तौर पर फेस्टिव सीजन के बाद कोई ऑफर नहीं होता है। यह उपभोक्ताओं के लिए डबल ऑफर है। धनतेरस में टीवी ज्यादा बिकता है। इसको 18 प्रतिशत के दायरे में रखा गया है। सामान्य एसी पर चार हजार रुपए तक की बचत हो रही है। इससे लोगों में खुशी का माहौल है।
इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने आई महिला ने बताया कि जीएसटी में कटौती का लाभ मिल रहा है। घरेलू सामान में टैक्स कटौती से बजट में सारे सामान मिल रहे हैं। एसी खरीदने आए ग्राहक ने बताया कि 10 से 15 हजार रुपए की बचत हो रही है।
–आईएएनएस
एएसएच/डीएससी