नई दिल्ली, 22 सितंबर (आईएएनएस)। जहां एक ओर देशभर में जीएसटी सुधारों को लेकर ‘बचत का उत्सव’ मनाया जा रहा है, वहीं समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद पुष्पेंद्र सरोज ने भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भाजपा अपनी गलतियों को सुधारने के बाद भी जवाबदेही स्वीकार करने के बजाय उत्सव मनाती है।
आईएएनएस से बातचीत में सपा सांसद ने कहा कि भाजपा के लोग जीएसटी सुधारों पर उत्सव मना रहे हैं, लेकिन उन्हें जवाब देना चाहिए कि पिछले 10 सालों तक इतने जटिल जीएसटी स्लैब क्यों लागू रहे? आज जब उनकी जमीन खिसक रही है, तब जाकर सुधार किए गए हैं, और उसका भी उत्सव मनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि ‘एक नेशन, एक टैक्स’ का नारा दिया गया था, लेकिन व्यापारियों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ा। इनका नुकसान कौन पूरा करेगा? उन्होंने कहा कि भाजपा शायद दुनिया की पहली पार्टी है जो अपनी गलतियों को सुधारने का भी जश्न मनाती है। हां, एक बात सही है कि गाड़ियां सस्ती कर दी गईं, लेकिन पेट्रोल और डीजल आज भी महंगे हैं।
सपा सांसद ने कहा कि उज्ज्वला योजना के तहत सिलेंडर तो बांटे गए, लेकिन लोगों के पास उन्हें भरवाने के लिए पैसे नहीं हैं, और सिलेंडर घरों में खाली पड़े हैं। भाजपा बड़े मंचों पर जश्न मनाती है, लेकिन उसका कोई फॉलो-अप नहीं करती।
नवरात्रि के दौरान मीट की दुकानें बंद करने की मांग पर समाजवादी पार्टी के सांसद ने कहा कि सबसे पहले सभी को नवरात्रि की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
उन्होंने मीट की दुकान बंद करने की मांग को महज राजनीतिक खेल करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह मुद्दा बनाने का एक तरीका मात्र है। अभी नवरात्रि आई है, कल होली आएगी, फिर दीपावली आएगी, फिर मोहर्रम आएगा, और फिर बवाल होगा। इस सरकार में कोई भी त्योहार अच्छे से नहीं मनाया जा रहा है। हर एक त्योहार में बवाल होता है।
गोवा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कई जगह उनकी सरकार है, वहां खुलेआम मीट बिकता है, और वह मीट बिकता है जिसका यह लोग मंचों से विरोध करते हैं।
भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग हिंदू-मुसलमान करवा कर चुनाव का फायदा उठाना जानते हैं।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान पर उन्होंने कहा कि भारत के सैनिक बलों के साथ पूरा भारत एक साथ खड़ा है। आतंकवाद के खिलाफ पूरा भारत एक साथ खड़ा है। हम किसी भी पार्टी से हों, देश की बात आएगी तो हम एकजुट हैं।
–आईएएनएस
डीकेएम/डीएससी